न्यूज प्रिन्ट, रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास हुए यात्री वाहन हादसे के बाद लापता लोगों की तलाश जारी है। शनिवार को कीर्तिनगर के पास एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान मौली सोनी के रूप में हुई है। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। गुरुवार को बदरीनाथ जा रहा एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया था। वाहन में 20 लोग सवार थे, जिनमें 18 एक ही परिवार के थे। शुक्रवार को रतूड़ा के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान संजय सोनी के रूप में हुई।
रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और अन्य टीमें शामिल हैं। तेज बहाव और मटमैले पानी के कारण तलाशी में दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आठ लोग अभी भी लापता हैं।