विरोध में महानगर के कई पार्षदों ने इस्तीफा देने का किया ऐलान
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान आखिरकार गाबा गुट के पक्ष में जाकर थम गई। कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर हिमांशु गाबा पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष की कमान सौंप दी है। वहीं, रुद्रपुर महानगर कांग्रेस की बागडोर ममता रानी को दी गई है। इस फैसले से विधायक तिलक राज बेहड़ का खेमा तिलमिला गया है। बताया जा रहा है कि गाबा की एक बार फिर हुई ताजपोशी के विरोध में रुद्रपुर के कई पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के भीतर कई दिनों से जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नाम को लेकर माथापच्ची चल रही थी। विधायक तिलक राज बेहड़ का गुट हिमांशु गाबा को हटाने पर अड़ा था, जबकि गाबा समर्थक उन्हें पुन: मौका देने की मांग कर रहे थे। आलाकमान ने प्रदेश स्तर पर मंथन के बाद गाबा पर ही विश्वास जताया और बेहड़ गुट को झटका दे दिया। कांग्रेस ने बीते दिन प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल करते हुए सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की। उधम सिंह नगर में गाबा को फिर से जिला अध्यक्ष बनाकर उन्होंने एक तरह से चल रही गुटबाज़ी पर विराम लगाने की कोशिश जरूर की। हालांकि, इस निर्णय से रुद्रपुर की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है। रुद्रपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर भी कड़ा संघर्ष था। सीपी शर्मा और अन्य दावेदारों को दरकिनार करते हुए आलाकमान ने ममता रानी को अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके बाद से गाबा गुट में जश्न का माहौल है, जबकि बेहड़ गुट के समर्थक खुले तौर पर नाराजग़ी जता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बेहड़ समर्थक कई पार्षदों ने पार्टी के इस निर्णय के विरोध में अपना इस्तीफा देने की बात सोशल मीडिया व पत्रकारों को कही है। उनका कहना है कि जमीनी कार्यकर्ताओं की राय को अनदेखा कर गाबा गुट को तरजीह दी गई, जिससे पार्टी की एकजुटता पर सवाल उठ खड़े हो गए हैं। इधर, गाबा की ताजपोशी पर समर्थकों में उत्साह का माहौल है। बधाई देने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, अनिल शर्मा, संदीप चीमा, योगेश चौहान, सतीश कुमार, संजीव रस्तोगी, सुमित राय, चिराग कालड़ा, दिनेश मौर्य, प्रीति साना, सरोज रानी, प्रकाश शर्मा, सुभाष दिवाकर, राजीव यादव और उमा सरकार शामिल रहे
कोपभवन में नहीं जाऊंगा, दूंगा जवाब: बेहड़
रुद्रपुर। हिमांशु गाबा को दोबारा उधम सिंह नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए जाने से विधायक तिलक राज बेहड़ बेहड़ खफ़ा नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन ने उनकी साफ तौर पर उपेक्षा की है। ‘लगता है आलाकमान को इस जिले में गाबा के अलावा कोई और दिखता ही नहीं, बेहड़ ने कहा कि गाबा के नेतृत्व में कांग्रेस को हमेशा हार मिली है, और यह फैसला पार्टी को फिर घाटे में ले जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘मैं कोप भवन में नहीं जाऊंगा, लेकिन अब वक्त आने पर जवाब जरूर दूंगा। हालांकि, रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष पद पर ममता रानी की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और उम्मीद जताई कि वह संगठन को मजबूत करेंगी। बेहड़ के तेवरों से साफ है कि गाबा की ताजपोशी के बाद कांग्रेस में सियासी बवंडर थमने वाला नहीं है।


