न्यूज़ प्रिंट देहरादून से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। डोईवाला-कुंआवाला के पास वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
देहरादून में हुआ बड़ा सड़क हादसा
हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के पास तीन वाहनों की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। एक वाहन में सवार सात लोगों में से तीन की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर एम्बुलेंस की मदद से घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
हादसे में बच्चा समेत एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। अन्य वाहन में सवार एक-एक लोग घायल हैं। छह घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में दून अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान गौरव कन्वासी (32) पुत्र खुशाल सिंह निवासी रूद्रप्रयाग, भुवनेश्वरी देवी (30) पत्नी महादेव पुरोहित निवासी रूद्रप्रयाग, गौरी (5) पुत्री महादेव पुरोहित निवासी रूद्रप्रयाग के रूप में हुई है।
घायलों का विवरण
वहीं घायलों की पहचान जसमती देवी (76) पत्नी चन्द्रसिंह नेगी निवासी बालावाला, दिव्यांश नेगी (7) पुत्र रविन्द्र नेगी निवासी बालावाला, मनोज (31) पुत्र शिवराज सिंह निवासी सेलाकुई, बुद्विराम (78) पुत्र केवल राम निवासी रूद्रप्रयाग, आमिर पुत्र (24) अजहर अली निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई है।