न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा अब प्रवासी बिहारियों पर भी फोकस करने लगी है। पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संजय राय को सौंपी है।
संजय राय इन दिनों कुमाऊं मंडल के दौरे पर हैं, जहां वे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के उत्तराखंड संयोजक राजेश शुक्ला के साथ प्रवासी बिहारियों से मुलाकात कर रहे हैं। दौरे के दौरान दोनों नेताओं ने किच्छा समेत कई इलाकों में प्रवासी बिहारियों के साथ बैठकें कीं। इसी क्रम में वे नवीन गल्ला मंडी के पूर्व सभापति अजय यादव के आवास भी पहुंचे। यहां पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया गया। संजय राय ने कहा कि कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी मिलने के बाद जब वे यहां आए तो प्रवासी बिहारियों से आत्मीय संवाद हुआ। प्रवासियों ने आश्वासन दिया है कि वे अपने रिश्तेदारों, परिवारजन और परिचितों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। जिनका वोट बिहार में दर्ज है, वे बिहार जाकर मतदान करेंगे। पूर्व सभापति अजय यादव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कुमाऊं क्षेत्र में रह रहे प्रवासी बिहारियों से मुलाकात कर उन्हें जोडऩे का काम किया है। इसका असर आगामी बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा
बिहार चुनाव: कुमाऊं मंडल में प्रवासी बिहारियों को साधने पहुंचे भाजपा नेता संजय राय, यादव आवास पर शुक्ला संग की बैठक…
