31.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

रुद्रपुर में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, 90 खिलाड़ी जिला स्तर के लिए चयनित, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विजडम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा रुद्रपुर स्टेडियम में ब्लॉक लेवल पर बालक तथा बालिकाओं दोनों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक के 12 स्कूलों ने प्रतिभाग किया तथा लगभग 90 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।
विजडम पब्लिक स्कूल की अदिति रावत तथा पावनी परसवाल ने बालिका वर्ग अंडर 14 में अपनी जगह जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दर्ज कराई। बालक वर्ग अंडर 14 में अंश, सरीश डसीला, मानस तथा दिव्यांश कुमार ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। अंडर 17 बालिका वर्ग में वैष्णवी, राधिका, मनीषा, आरती, ज्योति तथा प्रियांशी ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। अंडर 17 बालक वर्ग में आलोक ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। अंडर-19 बालक वर्ग में प्रियांशु चंद्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह पटवाल, खेल प्रशिक्षक आदर्श, खेल प्रशिक्षिका राखी राय, अजय मिश्रा, देव मंडल तथा समस्त विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक महोदय गोपाल सिंह पटवाल जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इसी प्रकार निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर संघर्षरत का संदेश दिया।

विजड़म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस की धूम
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विजड़म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस का बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रार्थना में विद्यार्थियों से अनेक शब्दों के लिए एक शब्द मुहावरे तथा लोकोक्तियों आदि से संबंधित प्रश्न किए गए तथा विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए।

विगत तीन दिनों से विद्यालय में हिंदी विषय से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी, जिसमें स्वतंत्र लेखन, स्वरचित कविता की अनूठी दुनिया आदि विषय सम्मिलित थे। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह तथा उत्सुकता के साथ इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिन विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न किया गया।

इस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक महोदय गोपाल सिंह पटवाल, प्रधानाचार्या डॉ.श्वेता मधवाल, उप प्रधानाचार्या साक्षी मिश्रा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की। अंत में प्रबंधक महोदय गोपाल सिंह पटवाल ने आशीर्वचन स्वरूप सभी विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर