न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –भारत विकास परिषद् शहीद ऊधम सिंह शाखा रुद्रपुर द्वारा नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रुद्रपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 41 यूनिट रक्त का दान किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉक्टर सोनिया अदलखा एवं शाखा सदस्यों द्वारा भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। भारत विकास परिषद् शहीद ऊधम सिंह शाखा अध्यक्ष विनय बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य किए जाते हैं, उन्हीं की श्रृंखला में आज इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रुद्रपुर के सहयोग से उनके परिसर में किया जा रहा है।

शाखा सचिव अजय अग्रवाल ने शिविर आयोजन के संबंध में बताया कि ब्लड बैंक से रक्त की मांग आने पर शहीद ऊधम सिंह शाखा द्वारा इस शिविर का आयोजन आज किया जा रहा है। शहीद ऊधम सिंह के शाखा उपाध्यक्ष (सेवा) अमित जिंदल एवं रक्तदान संयोजक संदीप गुगलानी ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग हेतु नारायण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रुद्रपुर के समस्त प्रबंधन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। शिविर में भारत विकास परिषद् शाखा शहीद ऊधम सिंह के संरक्षक नितिन भल्ला, उप सचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष (संस्कार) रवि सिडाना, मोनिका अदलखा, रिचा गुगलानी, रोशनी खुग्गर, सपना मित्तल, सुनील ठुकराल, नितिन खंडेलवाल, गुरबाज सिंह चावला, संदीप अग्रवाल, करणवीर सिंह देव, रमन अरोरा, शरद गर्ग, गौरव अरोरा, राजन राठौड़, निशांत ढल्ला, अजय लूथरा, अमित घई, पंकज मित्तल, सतीश खुग्गर, उज्जवल गगनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।