20.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

खटीमा में जाम, अतिक्रमण व नशे पर रोकथाम हेतु किया गया मंथन

अवश्य पढ़ें

मेलाघाट से संचालित बसें खड़ी होगी कोतवाली के समीप

शहर के अंदर अतिक्रमणकारियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

टुकटुक को कलर कोड देकर किया जाएगा रुट का निर्धारण

टुकटुक को कलर कोड देकर किया जाएगा रूट का निर्धारण

न्यूज प्रिन्ट खटीमा। कोतवाली में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, व्यापार मंडल, टुकटुक यूनियन, जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति, अतिक्रमण, टुकटुक, प्राइवेट वाहनों, रेडी ठेली व मुख्य मार्गों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से होने वाले जाम आदि विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया।

इसके साथ ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगे गए। इसी क्रम में मेलाघाट रोल रोड रेलवे फाटक बंद होने से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान पर भी चर्चा किया गया। इसके साथ ही शहर के अंदर लगे कैमरों की संख्या बढ़ाने, खराब कैमरों की मरम्मत कराने आदि पर भी चर्चा की गई ताकि शहर के अंदर होने वाली चोरियों और असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके और उन पर कड़ी नजर रखी जा सके।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मेलाघाट से संचालित होने वाली प्राइवेट बसें अब कोतवाली के समीप रुक कर सवारी भरेंगी, स्मैक, शराब आदि नशीले पदार्थों की बिक्री आदि पर पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने, 10 दिन के अंदर टुकटुक चालकों का सत्यापन किए जाने, टुकटुक को कोड देकर रूट निर्धारण करने टुकटुक चालकों का स्टैंड निर्धारण करने, मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को रोकने हेतु कड़ी नजर रखने, रेडी ठेला आदि को शहर के अंदर मुख्य मार्ग पर बने नाली से बाहर न लगाने, संजय रेलवे पार्क के समीप मुख्य रोड पर प्रतिदिन खड़े होने वाले मजदूरों को उचित व्यवस्था आदि किए जाने का निर्णय लिया गया ताकि खटीमा शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त तथा स्वच्छ बनाया जा सके।

वहीं उक्त समस्याओं के समाधान के बाद खटीमा की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगी और शहर के अंदर दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, व्यापार मंडल, टुकटुक यूनियन, जनप्रतिनिधि व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित हुए, जिनके सुझाव व सहयोग से खटीमा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने, टुकटुक को कलर को देकर रूट निर्धारण करने, शहर के अंदर मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने, मेलाघाट से संचालित होने वाली बसों को कोतवाली के समीप खड़ा करने तथा शहर में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम लगाने आदि का निर्णय लिया गया।

वहीं उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं के समाधान के बाद यदि कोई भी टुकटुक या प्राइवेट वाहन शहर के अंदर खड़ा या पाया गया और उनसे कोई अव्यवस्था होती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि खटीमा शहर को आदर्श खटीमा, सुंदर खटीमा, स्वच्छ खटीमा व स्वस्थ खटीमा बनाने का लगाकर प्रयास किया जा रहा है। वहीं यातायात व्यवस्था अतिक्रमण व जाम की समस्या से निपटने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं जिसको लेकर आज कोतवाली में बैठक संपन्न हुई है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल, बाजार चौकी इंचार्ज जीवन सिंह चूफाल, रवीश भटनागर, असलम अंसारी, ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, राहुल सक्सेना तथा ग़ालिब हुसैन आदि उपस्थित रहे।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर