14.5 C
Rudrapur
Thursday, January 8, 2026

रूद्रपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड: न्याय और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रूद्रपुर । अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार की सायं शैल परिषद द्वारा गंगापुर मार्ग पर कैंडल मार्च निकाला गया। जो दक्ष चौराहा से प्रारम्भहोकर अनेक मार्गों से होकर गुजरा। इससे पूर्व शैल सांस्कृतिक समिति शैल परिषद के आहवान पर सैकड़ों की संख्या में लोग दक्ष चौराहा पर एकत्रित हुए। जहां से अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कैडल मार्च निकाला गया। कैडल मार्च नंद विहार, आनंद विहार, मैत्री विहार, मां सरस्वती हिल व्यू सिटी, फुलसुंगा, कौशल्या एन्क्लेव, फुलसुंगी, व बाजीपुरम सहित अनेक आवासीय कालोनियों से होकर गुजरा।

सभी लोगों ने श्री गोल्ज्यू महाराज से अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई। साथ ही मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मागं की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता को असली न्याय तभी मिलेगा जब मामले की सीबीआई जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांण्ड में जिन वीआईपी के नाम सामने आ रहे हैं। उनकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। कैडल मार्च में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, शैल समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, उपाध्यक्ष सतीश ध्यानी, कोषाध्यक्ष दयाकिशन दनाई, राजेन्द्र बोहरा, मोहन खेड़ा, संजय जुनेजा, हरीश पनेरू, दिनेश बम, भास्कर जोशी, हंसी मिश्रा, प्रभा मिश्रा, नेहा पाण्डे, हेमा गोस्वामी, रूपाली चौहान, जगदीश बिष्ट, दिनेश भट्ट, दान सिह मेहरा, मुकुल उप्रेती, एलएम उप्रेती, सतीश लोहनी, पूरन चन्द्र जोशी, नीलाम्बर जोशी, धीरज पाण्डे, संजीव बुधौरी, हरीश दनाई, नरेन्द्र रावत, सीबी घिडियाल, त्रिभुवन जोशी, केके मिश्रा, दयाकिशन बुढलाकोटि आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर