19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

Rudrapur: हाइवे पर सड़क बना रही मशीन से टकराई कार, दो की मौत एक घायल…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, दिनेशपुर। बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए हल्द्वानी के निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में सड़क किनारे खड़े वाहन से कार के टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर से कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास कार पहले से खड़ी गाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 28 वर्षीय गोपाल मल्लिक पुत्र केशव मल्लिक निवासी वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और 26 वर्षीय सोनू सरकार पुत्र धरम चंद्र सरकार निवासी वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 26 वर्षीय दीपू ढाली पुत्र बाबु ढाली निवासी वार्ड 5 दिनेशपुर घायल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर