31.2 C
Rudrapur
Saturday, August 2, 2025

“आकांक्षा हट” कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वंय सहायता समूहों को बढ़ावा, सीडीओ ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत “आकांक्षा हट” का आयोजन रूद्रपुर वेंडिंग ज़ोन एवं मेट्रोपोलिस मॉल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा कार्यक्रम में लगे स्वंय सहायता समूहों के स्टॉलों का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके उपरांत उन्होंने स्टॉलों का निरिक्षण भी किया।

       निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर को निर्देश दिए कि स्टॉलों पर राखी, तिरंगा झंडा जैसे मौसमी एवं मांग वाले उत्पादों को प्राथमिकता से रखा जाए, जिससे बिक्री में वृद्धि हो और समूहों की आय में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए स्टॉलों की व्यवस्था इस प्रकार करने के निर्देश दिए ताकि बारिश से उत्पादों को कोई क्षति न हो।

        मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ गदरपुर को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों एवं प्रदर्शनियों में भागीदारी हेतु आयोजकों से संपर्क स्थापित कराया जाए, जिससे उनके उत्पादों को व्यापक बाज़ार उपलब्ध हो सके। इस दौरान सीडीओ ने स्वयं साहयता समूह के उत्पाद खरीदे एवं ऑनलाइन माध्यम से उसका भुगतान भी किया। उन्हेंने उत्पादों की गुणवत्ता, आकर्षक पैकेजिंग एवं विपणन रणनीतियों पर विशेष बल देते हुए बीडीओ को निर्देश दिए कि महिला समूहों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
         इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर आतिया प्रवीन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नफील जमील, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, महाप्रबन्धक उघोग विपिन कुमार, जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी एवं स्ंवय सहायता समूह की महिलाओं आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर