22.1 C
Rudrapur
Wednesday, October 22, 2025

थराली पहुंचे सीएम धामी, पौड़ी प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो, समर्थकों का उमड़ा सैलाब…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट पौड़ी गढ़वाल। भाजपा के गढ़वाल लोकसभा प्रत्यशी अनिल बलूनी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने कहा भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को एक बेहतरीन राजनीतिक सफर का अनुभव है। मुझे पूरा विश्वास है कि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपना मत देकर आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी।

सीएम ने कहा उत्तराखण्ड की जनता इस बार प्रचंड बहुमत के साथ पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और परिवारवादी, भ्रष्टाचारी एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर भी है।

सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग केवल अपनी पार्टी और परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के लोग ऐसी परिवारवादी पार्टियों को भली-भांति जानते हैं। कांग्रेस को केवल सत्ता हासिल करने से मतलब है देश के विकास से नहीं।

सीएम ने कहा हमारी सरकार दंगाइयों के विरुद्ध कानून लेकर आई है। देवभूमि की शांति व्यवस्था को जो भी बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही सख्त नकल विरोधी कानून का ही परिणाम है कि आज भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है।

सीएम धामी ने कहा भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाते हुए हमारी सरकार ने हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं और उन्हें रोजगार से जोड़ा है। हमारी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप राज्य में समान नागरिक संहिता लाने का कार्य किया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर