सीएससी का होगा उच्चीकरण 50 बेड का होगा अस्पताल
- न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर का औचक निरीक्षण किया। रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर केके अग्रवाल जसपुर स्वास्थ्य केंद् पहुंचे। जहां पर सीएमएस डा धीरेन्द्र मोहन गहलोत और स्टाफ द्वारा सी एम ओ का स्वागत किया। और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके अग्रवाल ने सीएचसी के विषय में चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत से जानकारी प्राप्त की । सीएमएस डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया। सी एम ओ ने कहा कि स्टाफ की कमी जल्द पूरी किए जायेगा।जल्द ही अस्पताल का उप जिला चिकित्सालय मे उच्चीकरण कर 50 बेड का बनाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर अस्पताल को कैसे और सुदृढ़ किया जाये और कायाकल्प में सहभागिता के अनुसार बनाया जाये इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्य प्लान बनाने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं की मदद के लिये ए एन सी का एक Wh app डब्लू एच ऐप जी आर बनाने और बन्दरों की समस्या के बारे में वन विभाग को लिखने ,अस्पताल में चल रहे लेबर रूम ,छत ,बाउंड्री वाल मरम्मत के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर महताब जहां डॉक्टर गुलनवाज खान डॉक्टर आशु सिंघल डॉ नेहा चौहान डॉ अजय वीर पांडे गजल ममता सीमा वंदना ज्योति रेखा सरिता आदि उपस्थित रहे।