रुद्रपुर में ईमानदारी की मिसाल बनी टेंपो यूनियन, मजदूर को मिला खोया कीमती सामान
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। इस दौर में जब लोग छोटी-छोटी बातों पर भरोसा खोते जा रहे हैं, वहीं रुद्रपुर में सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष और टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यहां राजमिस्त्री का कार्य करने वाले राहुल यादव का टेंपो में छूट गया कीमती बैग सही-सलामत लौटा दिया गया, जिसमें 28,000 नकद, दो बैंक के चेक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व सामान मौजूद थे।

घटना मेट्रोपॉलिसिटी गेट नंबर 3 की है, जहां से राहुल यादव सीएनजी टेंपो से रुद्रपुर के लिए रवाना हुए थे। सफर के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उन्होंने अपना बैग टेंपो में ही भूल दिया है। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन जब बैग नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास को इसकी जानकारी दी। सुब्रत कुमार ने ईमानदारी और तत्परता दिखाते हुए न केवल तुरंत कार्रवाई की, बल्कि फोन आने के आधे घंटे के भीतर ही राहुल को उनका सामान सुरक्षित रूप से लौटा दिया।

उल्लेखनीय है कि टेंपो चालक मदनलाल ने सुबह ही बैग मिलने की सूचना यूनियन पदाधिकारी को दे दी थी, जिससे खोज आसान हो सकी। बैग लौटाने की इस नेक पहल में यूनियन के उपाध्यक्ष इंद्रपाल, कोषाध्यक्ष कृपाल, और अन्य पदाधिकारियों राहुल, लखन राठौर, सचिन यादव का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सभी ने मिलकर यात्री को ढूंढने और बैग वापस देने में सक्रिय भूमिका निभाई।
यात्री राहुल यादव ने भावुक होते हुए सभी का आभार जताया और कहा, मैं सोच नहीं सकता था कि मेरा इतना कीमती सामान मुझे वापिस मिलेगा, मैं इस ईमानदारी के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। यह घटना न केवल टेंपो यूनियन की छवि को मजबूती देती है, बल्कि समाज में ईमानदारी की लौ को भी जलाए रखती है।र पर्यटक अपनी जान गंवाते रहेंगे।