न्यूज़ प्रिंट, आर.ए.एन. विद्यालय के प्रांगण में हिन्दी सप्ताह की श्रंखला में, कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जीवन के बहुमूल्य रिश्तों को दर्शाया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहित राय, प्रबंधिका श्रीमती निधि राय, प्रधानाचार्या श्रीमती ममता विष्ट व मुख्याध्यापिका श्रीमती मेघना गुप्ते उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश नृत्य वंदना, छात्रों द्वारा मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत की गई।तत्पश्चात प्रबंधिका निधि राय द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावको का स्वागत किया गया। इसी श्रंखला में आगे हिन्दी दिवस के महत्व को दर्शाते हुए कव्वाली प्रस्तुत की गई।
“परिवार और रिश्तो पर मोबाइल का प्रभाव ” से संबंधित एक अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई
सभी अभिभावको ने खूब तालियाँ बजाईं। कार्यक्रम के मध्य में श्रीमती मेघना गुप्ते द्वारा विद्यालय में पूरे वर्ष चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेल भी रखे गए थे। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओ द्वारा योग और पेचक सिल्ट की रोमांचक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में “परिवार और रिश्तो पर मोबाइल का प्रभाव ” से संबंधित एक अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की अभिभावकों द्वारा खूब प्रशंसा की गई। ( विद्यालयी सूत्र-शालिनी अग्रवाल )