27 C
Rudrapur
Tuesday, July 22, 2025

दानपुर और कीरतपुर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता सिंह ने किया जनसंपर्क, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

कहा- हर गांव में होगा बराबरी से विकास
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर, ग्राम कीरतपुर।
जिला पंचायत क्षेत्र 14 कुरैया से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता सिंह (पत्नी सर्वेश कुमार सिंह) ने रविवार को दानपुर और कीरतपुर गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक गांव के विकास का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के हर गांव को साथ लेकर चलने का चुनाव है। सुनीता सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम चुनाव में ऐसे लोगों को चुनें जो सभी गांवों की ज़रूरतों को समझें और सबके लिए एक जैसा काम करें।

अब एक या दो गांव का विकास नहीं, बल्कि कुरैया क्षेत्र के हर गांव को सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि दानपुर, कीरतपुर, मलसा हो या प्रीत नगर जैसे सभी गांवों में अलग-अलग समस्याएं हैं। कहीं सड़कें टूटी हैं, कहीं पीने का पानी नहीं है, तो कहीं स्कूलों की हालत खराब है।
सुनीता सिंह ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह हर गांव को बराबरी से विकास दिलाएंगी, किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह ‘कलम दवात’ है, जो पढ़ाई, सोच और सच्चे इरादों का निशान है। अगर आप चाहते हैं कि हर गांव में काम हो, तो इस बार ‘कलम दवात’ पर बटन दबाइए।

गांव की महिलाओं और बुज़ुर्गों ने भी सुनीता सिंह से अपने इलाके की समस्याएं साझा कीं। एक बुज़ुर्ग किसान ने कहा कि बरसात में सड़कें खराब हो जाती हैं और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। महिलाओं ने बताया कि अस्पताल और साफ पानी की कमी की वजह से उन्हें बहुत दिक्कतें होती हैं। सुनीता सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि वह खाली वादे नहीं करेंगी, बल्कि काम करके दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि वह राजनीति सेवा के लिए कर रही हैं, न कि किसी लालच के लिए। उनका मकसद है कि 14 कुरैया का हर गांव तरक्की करे, और हर घर खुशहाल हो।

जनसंपर्क के दौरान लोगों में अच्छा उत्साह देखा गया। युवा, महिलाएं और बुज़ुर्ग सभी ने सुनीता सिंह का स्वागत किया और कई जगहों पर उन्हें समर्थन देने का भरोसा भी दिया। अंत में सुनीता सिंह ने कहा, इस बार का चुनाव बहुत खास है। यह आपके गांव के भविष्य से जुड़ा है। सोच-समझकर फैसला कीजिए और ऐसा नेता चुनिए जो सबका हो, सिर्फ किसी एक का नहीं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर