न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आगामी 14 दिसंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जा रहा है जो की ऐतिहासिक होगी। इसमें जनपद उधमसिंहनगर से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेंगे और जननायक राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे। रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार संविधान के खिलाफ काम कर रही है और वोट चोरी का सहारा लेकर अपनी राज्यों में सरकार बना रही है ।
जिसे अब जनता भली-भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से लाखों और उत्तराखंड से हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ यह महारैली ऐतिहासिक होगी और आने वाले समय में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 14 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में इस महारैली में शामिल होने के लिए तैयार रहें।
नेता प्रतिपक्ष आर्य के अलावा अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया और सभी ने आवाहन किया कि यह महारैली से देश भर की जनता को संदेश जाएगा कि भाजपा सरकार उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है और आने वाला कल कांग्रेस के लिए और देश की जनता के लिए नया सवेरा लेकर आएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान
[2:54 pm, 06/12/2025] यशपाल आर्य हरेंद्र सिंह लाडी विधायक आदेश चौहान विधायक भुवन कापड़ी हिमांशु बाबा ममता रानी मीना शर्मा अलका पाल ममता हालदार गणेश उपाध्याय मीना शर्मा प्रेमानंद महाजन किन्नू शुक्ला संदीप चीमा शैलेंद्र शर्मा राजेंद्र पाल योगेश चौहान नारायण सिंह बिष्ट काशीपुर महिला महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह संगीता यादव रेखा सोनकर पुष्कर राज जैन अनिल शर्मा पूर्व पार्षद प्रीति सना उमा सरकार आदि लोग मौजूद रहे ।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9837611839


