न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और वार्ड नंबर 14 कुरैया सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी के चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार के डर से बौखला गई है जो आधी रात को जाकर मतगणना स्थल पर हंगामा कर रही है। उन्होंने कहा इस बार पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से जनमानस ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है उसे कांग्रेस के पैरों तले जमीन खिसक गई है ,क्योंकि कांग्रेस पार्टी पंचायत को अपना वर्चस्व समझती थी और अब उनका यह वर्चस्व जनता के सहयोग से धराशाई हो रहा है। चुनाव प्रभारी टिंकू मिश्रा ने कहा की मतगणना से ठीक एक दिन पहले जिस प्रकार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतगणना स्थल पर पहुंचे और हंगामा किया वह उनकी चुनावी हार का नतीजा दर्शाता है।

उन्होंने कहा की कुरैया सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी कोमल चौधरी ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगी और इस पंचायत चुनाव में पूरे जनपद में भाजपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही विकास की सोच रखती है और कांग्रेस सदैव द्वेष की राजनीति करती है। जिसको जनता भली भांति समझ चुकी है और अब कांग्रेस को हर चुनाव में इसी प्रकार से जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई का दिन उगते सूरज से प्रारंभ होगा और सूर्यास्त भी भाजपा की जीत के साथ ही संपन्न होगा।