न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बिलासपुर रोड फ्लाईओवर पर शक्रवार को कंटेनर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान पास से गुजर रही एक कार भी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कंटेनर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ट्रांसफार्मर लादकर आ रहा था।

फ्लाईओवर पर यातायात को वनवे किया गया था। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे नारायण हॉस्पिटल के आसपास फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे कंटेनर संख्या एचआर 46ई 3710 ने ओवरटेक करते समय ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पर रखा भारी ट्रांसफार्मर ट्रैक्टर चालक के ऊपर गिर पड़ा। इससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक व्यक्ति कीमौके पर ही मौत हो गई।
दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान अनियंत्रित कंटेनर ने सामने से आ रही एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया।
पुलिस ने यातायात सुचारू कराया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने फरार चालक-परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।