न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। विवाद निस्तारण तक व्यापार मंडल चुनाव पर रोक से खफा स्थानीय विधायक तिलकराज बेहड़ अपने समर्थकों व व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गये। उन्होंने चुनाव पर रोक लगाने के लिये प्रशासन से नाराजगी व्यक्त करते हुये चुनाव को करवाने की मांग की। इस दौरान अधिकारियों के मानमनोव्वल के बावजूद विधायक धरने पर डटे रहे। बता दें कि तमाम विवादों के बीच व्यापार मंडल चुनाव की प्रक्रिया पर सोमवार शाम को विराम लग गया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि व्यापार मंडल चुनाव में उत्पन्न विवाद के निस्तारण के उपरांत ही चुनाव होगा। इसके बाद चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों में रोष बढ़ गया। सोमवार शाम तमाम बैठकों के बाद निर्णय लिया गया कि मंगलवार की सुबह धरना दिया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार अगली सुबह यानी आज कांगे्रस विधायक तिलकराज बेहड़ अपने समर्थकों व व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां टेंट लगाकर कांग्रेस नेता सहित तमाम व्यापारी व प्रत्याशी धरने पर बैठ गये। विधायक ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर हार के डर से चुनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि इससे व्यापारियों के बीच नाराजगी बढ़ रही है। व्यापारी वर्ग चुनाव के पक्ष में है। लेकिन कुछ लोग औछी राजनीति के चलते व्यापार मंडल चुनाव को प्रभावित करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बिना किसी दबाव के व्यापार मंडल चुनाव को होने दें। इस दौरान विधायक को मनाने के लिये एडीएम व एसडीएम भी धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन विधायक नहीं माने। वहां पर प्रत्याशी गुलशन सिंधी, नीरज बजाज, शिव कुमार मित्तल, दर्शन सिंह कोली, चौधरी भूपेंद्र सिंह, राजेश प्रताप सिंह, गौरव बेहड़, दानिश मलिक, ओमप्रकाश दुआ, शशांक सिंह, राजीव अग्रवाल, एनयू खान, दलजीत कक्कड़, अतुल पॉल आदि मौजूद रहे।
पूर्व विधायक बोले- हम फर्जीवाड़े के खिलाफ, नियमानुसार हो चुनाव
किच्छा। भाजपा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी तहसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुये कहा कि हम चुनाव के विरोध में नहीं है। हम फर्जीवाड़े के खिलाफ हैं। प्रशासन से हमारी मांंग है कि फर्जीवाड़े की जांच कर चुनाव को नियम के अनुसार करवाया जाए। कहा कि कोई भी भाजपा-कांगे्रस नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापार मंडल चुनाव में फर्जीवाड़ा किया गया, जिसके चलते ही चुनाव लड़ रहे सात में से चार प्रत्याशियों ने चुनाव में फर्जीवाड़े की शिकायत की है। बॉयलॉज के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर ही प्रशासन ने एक्शन लिया है। ऐसे में विधायक के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? लेकिन विधायक बौखला गये हैं। वह अपने समधी जोकि चुनाव कमेटी में है से मिलकर अपने मनमुताबिक लोगों को फर्जी तरीके से जीताना चाह रहे हैं। लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। किच्छा में आज तक व्यापार मंडल के चुनाव में ऐसा नहीं हुआ लेकिन इस बार विधायक के दखल के कारण विवाद उत्पन्न हो रहा है। हम कहते हैं कि बेहड़ को हटाओ, किच्छा को बचाओ। वरना ये रुद्रपुर व्यापार मंडल व पंजाबी महासभा की तरह समाज के दो फाड़ कर देंगे। वहां पर लोग मौजूद रहे।