न्यूज़ प्रिंट, आज कैंची धाम 60वां स्थापना दिवस है। सुबह से ही बाबा नीम करौली के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। इस बार का कैंची मेला ऐतिहासिक होने वाला है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि मेले में एक दिन पहले ही 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।
श्रद्धालुओं ने रात भर किया हनुमान चालीसा का पाठ
बता दें कैंची धाम में सुबह 5.30 बजे बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाया गया। इस बार दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। अभी तक पांच हजार से अधिक लोग प्रसाद और बाबा का आशीर्वाद लेकर लौट चुके हैं। शुक्रवार शाम को कैंची धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा।
स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले
कैंची धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही से चहल-पहल बानी रही। जिससे स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। कैंची धाम कि व्यवस्थाओं को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मैं स्वयं भी मेले पर निगरानी रख रहा हूं। कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शटल सेवा लगाई गई है।