25.8 C
Rudrapur
Saturday, August 2, 2025

Dehradun: डीबीटी से मिलेगा मुफ्त गैस रिफिल का लाभ, फर्जी राशन कार्ड पर होगी कार्रवाई

अवश्य पढ़ें

देहरादून। मुख्यमंत्री अंत्योदय निश्शुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को अब रसोई गैस भरवाने के लिए धनराशि सीधे बैंक खाते में (डीबीटी) भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस राशि का प्रयोग केवल गैस सिलिंडर भरवाने में ही हो, इसकी सख्त निगरानी की जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई और लापरवाही करने वाले विक्रेताओं व अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना से राज्य के 1.84 लाख परिवार जुड़े हैं, और सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन मिलना चाहिए।

धामी ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वैकल्पिक प्रमाणीकरण, तथा गोदामों की स्थिति की समीक्षा कर उन्हें आधुनिक बनाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने ई-पूर्ति पोर्टल पर रियल टाइम डाटा निगरानी, दूरस्थ क्षेत्रों में पूर्व स्टॉक व्यवस्था, और मिड-डे मील व आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर खाद्यान्न आपूर्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने खाद्य शिकायत निवारण प्रणाली को भी अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु समेत खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर