न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पुलिस की कार्यवाही व कोतवाल के दुषव्यवहार के खिलाफ कांग्रेस व मजदूर संघ के नेतागण, डीएम व एसएसपी दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने एक ज्ञापन देकर रुद्रपुर कोतवाल को निलंबित करने की मांग की है। उनका आरोप है कि आरोपित कोतवाल के द्वारा भगवानपुर कोलडिय़ा की एक महिला के साथ अमानवीय व्यवहार कर उसे धक्का दिया गया है। बता दें कि गुरुवार को भगवानपुर कोलडिय़ा में प्रशासन की टीम हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने के लिये पहुंची तो वहां विरोध शुरू हो गया। विरोध को शांत करने के लिये पुलिस ने बल प्रयोग किया तो मामला गंभीर हो गया। इसके बाद इससे जुड़े कुछ वीडियो मीडिया में वायरल हुये जिसमें रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार द्वारा एक महिला को सीने पर हाथ मारकर धक्का देते देखा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर कांगे्रस कमेटी व मजदूर संघ से जुड़े तमाम लोग एसएसपी व डीएम कार्यालय पहुंच गये। इन लोगों का कहना है कि भाजपा राज में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं है। उधम सिंह नगर जनपद में हमारी बेटियां व महिलाएं पुलिस के हाथों ही उत्पीडऩ का शिकार हो रही हैं। उन्होंने पंतनगर थाने के तत्कालीन एसओ का जिक्र करते हुये कहा कि पुलिस हमारी बेटियों से आपत्तिजनक बातें करने में पीछे नहीं है। ताजा मामले में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी धीरेंद्र कुमार एक महिला के सीने पर हाथ मारकर उसे धक्का दे रहे हैं। जोकि बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने आरोपित कोतवाली प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर २४ घंटे के भीतर आरोपित कोतवाल को सस्पेंड नहीं किया गया तो कांगे्रस व मजदूर संघ सहित तमाम लोग एसएसपी कार्यालय धरना करेंगे। उन्होंने इस संबंध में डीएम व एसएसपी को ज्ञापन भी दिया है। वहां पर मीना शर्मा, सुनीता देवी, विमला देवी, नेहा, पुष्पा, रामवती, शकुन्तला, राधिका, रानी, बेबी, अम्बिका, संदीप चीमा, अनिल शर्मा, सुभ्रत विश्वास, केपी गंगवार, ललित मटियाली आदि मौजूद रहे।