न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब, ट्रांजिट कैंप की ओर से आयोजित स्व. अनूप कुमार हलदार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन ट्रांजिट कैम्प के फुटबाल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में दिनेशपुर की टीम ने ट्रांजिट कैम्प को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ठ अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत, पार्षद सौरभ राज बेहड़, सामाजिक कार्यकर्ता रंजना हलदार तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आस्था पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा माँ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला ट्रांजिट कैम्प और दिनेशपुर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रखा।

मुकाबला अंतत: पेनल्टी शूटआउट में गया, जहाँ दिनेशपुर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ट्रांजिट कैम्प को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मैच में दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिला, जिसने खिलाडिय़ों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल सहित अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है और यह युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की सीख देता है। खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और समाज निर्माण का प्रभावशाली जरिया है। आज के युवा देश का भविष्य हैं। उन्हें सही दिशा देने के लिए समाज और संस्थाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब जैसे संगठन जब इस तरह के आयोजन करते हैं तो वे सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक सकारात्मक सोच और ऊर्जा को जन्म देते हैं।
उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे खेल को करियर के रूप में भी देखें और नियमित अभ्यास कर आगे बढ़ें। पूर्व विधायक ठुकराल और अन्य अतिथियों ने आयोजन समिति की सफल एवं अनुशासित आयोजन के लिए सराहना की। उन्होंने क्लब के समर्पण, अनुशासन और युवाओं को मंच देने की पहल को समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
कार्यक्रम में सह संयोजक एवं पार्षद शुभम दास, पार्षद सुशील मंडल, सुमित रॉय, पंकज दास गुप्ता, संजीव जयसवाल, महेश रॉय, मानस बैरागी, सुजीत दास, सुबीर दास, युगल किशोर, रोशन गुप्ता, चंदन यादव, तपस विश्वास, अभिषेक दास, आशीष सरकार, राहुल सरकार, रोहित, सहित सैकड़ों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।