19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

जल जीवन मिशन में झूलते पाइपों पर नाराजग़ी, गुणवत्ता सुधार के निर्देश: डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट संवाददाता
नैनीताल /भीमताल । जिले के भीमताल विकास खंड के बलाक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने बुधवार को जनसंवाद दिवस में जनसमस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसंवाद दिवस में प्रमुख डा.बिष्ट ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं निरंतर रहती हैं हमारा प्रयास रहता है कि गतिपूर्वक सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए जिससे ग्रामीणों को बेवजह संबंधित कार्यालयों के चककर न काटने पड़ें।


जनसंवाद में ओखलढुंगा के ग्राम प्रधान द्वारा जल जीवन मिशन में झूलते पाइप समेत अन्य अनियमितताओं को लेकर अवगत कराया जिस पर प्रमुख ने जल जीवन मिशन तथा जल संस्थान के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं कहा कि वह जल्द ही मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान राशन कार्ड से संबंधित कई ग्रामीण नाम जुड़वाने के लिए कार्यालय पहुंचे जिस पर प्रमुख डा.बिष्ट ने खाद्य पूर्ति विभाग को न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जन समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए । इस दौरान Óयेष्ठ प्रमुख उमेश पलडिय़ा, ग्राम प्रधान नंदन बोरा, जितेन्द्र चनौतिया, विक्रम सममल, धर्मेन्द्र शर्मा, नवीन पांडे , ईश्वरी दत्त, कृष्ण पलडिय़ा, तारा, नवीन क्वीरा, कुंदन जीना, बीडीओ हर्षित गर्ग,
प्रदीप पंत तथा भूपाल बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणत तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर