बैठक में फार्मेसी काउंसिल का गठन करने की भी पुरजोर मांग उठी,21 सितंबर को जिला अधिवेशन की तिथि निर्धारित हुई
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा की एक आम बैठक जिलाध्यक्ष बीएन बेलवाल की अध्यक्षता व केसी विश्वकर्मा के संचालन में जिला चिकित्सालय के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में निर्धारित एजेंडा पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति से जनपदीय अधिवेशन व नयी कार्यकारिणी के लिए आगामी 21 सितम्बर दिन रविवार निर्धारित किया गया। बैठक में प्रांत द्वारा संविधान संशोधन हेतु जो भी सुझाव दिये गये। उस पर भी जनपद के सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की।

बैठक में जिला फार्मेसी अधिकारी आरएस अधिकारी ने सभी फार्मेसी अधिकारियों से एक जुट होकर संघ को मजबूत बनाने का आहवान किया। प्रदेश व जनपदीय सलाहकार डीके जोशी ने भी विस्तार से अपनी बात सदन में रखी। बैठक में अधिकतर वक्ताओं ने फार्मेसी अधिकारियों की एसीआर समय से पूर्ण करने, जीपीएफ व सर्विस बुक आदि का रख रखाव, सही रखने, 10-16-26 वर्क पर एसीपी का लाभ दिए जाने वर्ष 2009 में नियुक्त सर्वग के अधिकारियों का 5400 रुपए ग्रेड पे का लाभ दिए जाने, सेवानिवृत होने वाले या हो चुके सदस्यों के देयकों का समय से भुगतान किए जाने, समय से डीपीसी किए जाने, फार्मेसी काउंसिल का गठन किए जाने आदि कई मांगे उठी। मंडलीय सचिव प्रेम शंकर सिंह ने संघ के सदस्यों से एकजुट रहकर समस्याओं के प्रति जागरुक रहने का आहवान किया।

सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप रावत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पीएस राणा, मुख्य फार्मेसी अधिकारी विनोद भट्ट, हरीश सती, एपी आर्य, जेपी उप्रेती, एनपी आर्य,पूर्व अध्यक्ष, डा- जेके पंत, प्रवक्ता हरिप्रसाद, संगठन मंत्री, केएन गोस्वामी, आरडी कांडपाल, नसीम अख्तर, दलजीत गौराया, मुख्य फार्मेसी अधिकारी एसबी पाठक आदि ने भी विचार रखे। बैठक में संयुक्त मंत्री सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष चम्पा गोस्वामी, संदीप जोशी, ममता भटनागर, पूजा पंवार, राजीव वर्मा, जगदीप राणा, दिनेश टम्टा, एसपीएस रावत, योगेन्द्र आदि उपस्थित रहे।