न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों की जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में जनपद के उप जिलाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, आरओ, एआरओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना 31 जुलाई को प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी।

उन्होने कहा कि मतगणना के लिए 2500 कर्मिक लगाये गये है व मतगणना हेतु विकास खण्ड खटीमा में 30 टेबिल, सितारगंज में 40 टेबिल, रूद्रपुर में 26 टेबिल, गदरपुर में 34 टेबिल, बाजपुर में 35 टेबिल, काशीपुर में 34 टेबिल व विकास खण्ड की मतगणना हेतु 26 टेबिल लगाये गये है। उन्होने बताया कि मतगणना हेतु कार्मिकों की ड्यूटी दो पालियों लगायी गयी है। उन्होने कहा प्रथम पाली के मतगणना कार्मिक प्रात: 06 बजे व द्वितीय पाली के मतगणना कार्मिक सांय 04 बजे अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो एजेन्ट जिस टेबल के लिए तैनात किए जायेंगे वे उसी टेबल पर तैनात रहेंगे अनावश्यक इधर-उधर कतई नहीं जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा इसलिए मतगणना कार्मिक एवं एजेन्ट अपना मोबाइल घर पर ही रखकर आयें। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में केवल तैनात किये गये एजेन्ट व कार्मिक ही प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी तथा वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा मतगणना स्थलों पर मतगणना संबंधित सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सुनिश्चित की कर दी गयी हैं। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल में पार्किंग, पेयजल व्यवस्था व चिकित्सा स्टॉल की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्याशियों के तैनात ऐजेन्ट व मतगणना कार्मिक, सुरक्षा बल ही मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे बाकी सभी मतगणना स्थल के 100 मी. परिधि से बाहर रहेंगे।

मतगणना स्थल व मतगणना स्थल के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि मतगणना की चक्रवार व विजयी प्रत्याशियों की सूचनाएं जिला कन्ट्रोल रूम को भी देना सुनिश्चित करेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ मतगणना कार्य सावधानी व शान्तिपूर्ण करायेगें तथा किसी प्रकार की शंका या समस्या आती है तो उच्चाधिकारियों व निर्वाचन आयोग से भी सलाह ली जा सकती है। उन्होने कहा मतगणना स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाये रखेगें। उन्होनेे कहा मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मतगणना स्थल पर तैनात रहेगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, आरओ जिला पंचायत एपी बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, तुषार सैनी, रविन्द्र जुआठा, गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा, आरओ आनन्द सिंह नेगी, संजय छिम्वाल, डॉ0 महेश चन्द्र जोशी, शैलेन्द्र सिंह, डॉ0 आशुतोष जोशी, एके जौन, वीके जैन व सभी एआरओ मौजूद थे।