15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

जसपुर : अपार गर्मी के कारण पानी के लिए मचा हाहाकार, पढ़े पूरी खबर….

अवश्य पढ़ें


न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर। जल ही जीवन है आपने स्लोगन दीवारों पर लिखा देखा होगा और या किसी से सुना होगा। इसका मतलब है कि जल बग़ैर जीना नामुमकिन है। जल प्रकृति का दिया गया वह अनमोल तोहफा है जो हर जोहर प्राणी की जरूरत है मनुष्य, जानवर, पशु , पक्षी, पेड़ पौधों ,के लिए अति आवश्यक जल है । लेकिन गर्मी के सीजन में इस बार बढ़ते तापमान ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है इस चिल चिलाती गर्मी में पानी की कमी होने लगी है । इस गर्मी के सीजन में अभी तक बरसात का ना होना पानी की कमी को दर्शा रहा है यही कारण है कि लगातार जलस्तर गिर रहा है और नलों में पानी की कमी के चलते नल सुख रहे है । किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि बरसात का न होना।

फसलों की सिंचाई के लिये ट्यूबबेल का सहारा लेना कहीं न कही किसान की भी जेब पर असर डाल रहा है। गर्मी पूरे चर्म पर है लगातार बढ़ते तापमान ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है इस बढ़ती गर्मी से बचने के लिए हर कोई पानी का सहारा ले रहा है लेकिन जब ऐसी चिलचिलाती गर्मी में लोगो को पानी की किल्लत पड़ जाए तो क्या होगा ? गर्मी के कारण वाटर लेवल कम हो जाने के कारण पता नही कितने हेड पम्पो ने पानी छोड़ दिया है और पता नही कितने ट्यूवेल भी सांस भरभर कर चलते नजर आ रहे है बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की किल्लत होने लगी है हेडपम्पो में पानी नही आ रहा है जिस कारण राहगीरों और लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वंही अगर लोगो की माने तो नलों में पानी नही आ रहा है पिछले काफी लंबे समय से नलों में पानी नही आने से लोग परेशान है जिसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नही है। वंही उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि संज्ञान में आया कि कुछ जगह हैडपम्प है पतरामपुर गांव में बडियोवाला, निजामगढ़ गांव में उसके लिए संबंधित विभगो को निर्देशित किया गया है कि वंहा हेडपम्पो को चैक करे और उन्हें ठीक करने के जो भी प्रयास है वो तत्काल करे क्योंकि इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और साशन की तरफ से भी माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से भी और जिलाधिकारी की तरफ से भी सभी विभागों को आपदा की मीटिंग बुलाई गई थी जिसमे सभी विभगो को निर्देशित किया गया था कि पानी को लेकर किसी तरह का समझौता नही किया जाएगा और जो कार्यवाही होनी है उसे तत्काल करे जो भी समस्या आ रही है उसको जितनी जल्दी हो सके उसका समाधान किया जाए इसके अतिरिक्त शहर में भी नगरपालिका द्वारा सुभाष चौक पर प्याहु लगाया जा रहा है ताकि इस गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके जो आज शाम तक चालू हो जाएगा साथ ही मंडी परिसर में तीन प्याहु काम कर रहे है तहसील के पास भी प्याहु की व्यवस्था की गई है लगातार निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि ऐसी गर्मी में जो मूलभूत आवश्यकता है जल की उसकी कमी ना हो पाए और कंही कोई समस्या है तो व्यवस्था को सुचारू किया जाए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर