न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। राज्य कर कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के तत्वावधान में दिनांक 29.06.2024 से राज्य कर कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी आन्दोलन। राज्य कर अधिकारी संवर्ग के पदों की कटौती किए जाने के विरोध में उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन एवं राज्य कर वैयक्तिक सहायक/वैयक्तिक अधिकारी सेवा संघ के सभी कर्मचारियों द्वारा आज राज्य कर भवन रूद्रपुर के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुये राज्य कर अधिकारी के पदों की कटौती कर, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त के पदों में बढ़ोत्तरी तथा राज्य कर अधिकारी के पदों की कटौती/समाप्ति की सम्भावनाओं का पुरजोर विरोध/घोर भर्त्सना की गयी।कार्मिकों द्वारा बताया गया कि राज्य कर अधिकारी के 50 प्रतिशत पद तृतीय श्रेणी के कार्मिकों की पदोंन्नति द्वारा भरे जाते रहे है।

जिन्हें वर्तमान में कटौती/समाप्ति करने की कोशिश की जा रही है। धरना प्रदर्शन में उपस्थित शाखा अध्यक्ष श्री भीम सिंह, शाखा मंत्री चन्द्र सेन, शाखा संरक्षक श्री अरविन्द सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम वर्मा एवं श्री राकेश जखमोला, श्री शेखर सिंह, दीपक राणा, हेमचन्द लोहनी, रवि प्रकाश, नीतीश कुमार, मौ0 वसीम, किरन भण्डारी, कहकशा कुरेशी, सबा रानी, सुमन, राजकुमार, लोकेश चन्द, जमील के साथ-साथ प्रान्तीय कार्यकारणी से श्री विशाल अग्रवाल, एवं संजय उपाध्याय द्वारा राज्य कर अधिकारी के पदों की कटौती की घोर भर्त्सना की गयी।