29.1 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

Rudrapur: ट्रांजिट कैंप में नाले से युवक की लाश बरामद, हत्या की आशंका

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजाद नगर में बृहस्पतिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नाले में एक युवक की लाश मिली। शव की स्थिति देख प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने सुबह नाले में एक युवक का शव उल्टा पड़ा देखा, जिसके पैर नाले से बाहर निकले हुए थे। शव को करीब से देखने पर पता चला कि युवक का सिर और धड़ प्लास्टिक के कट्टे में लिपटा हुआ था। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कैंप चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। शव के पास से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि शव की हालत और प्लास्टिक में लिपटा होना हत्या की ओर इशारा करता है, हालांकि अभी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। मामले की जांच जारी है।

image description
- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर