न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वन गुज्जर क्षेत्र भुडाखत्ता, टांडा रेंज रूद्रपुर में वन गुज्जर समुदाय के लोक पर्व सेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष पौधारोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं उनकी धर्मपत्नी मंजू तिवारी की गरिमा मय उपस्तिथि रही।

न्यायमूर्ति द्वारा इस कार्यकम के अवसर पर पौधारोपण कर सेला पर्व का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सेला पर्व वन गुज्जर समुदाय की संस्कृति का प्रतीक है। सेला पर्व के अवसर पर प्रत्येक वन गुज्जर समुदाय के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाता है जो हमारे प्रर्यावरण को संतुलित बनाने रखने के लिये अत्यंत आवश्यक है, उनके द्वारा सभी विभागो के अधिकारियों से आहवाहन किया गया कि सभी विभागों द्वारा वन गुज्जर समुदाय के शिक्षा, आधार कार्ड, चिकित्सा, जाति व स्थाई प्रमाण पत्र व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना चाहिये एवं वन अधिकार कानून 2006 के तहत वन गुज्जर समुदाय के अधिकारों को संरक्षित करना चाहिये।

इस अवसर पर वन गुज्जर समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बंधित अपनी समस्याओं को रखा गया। जिस पर माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी द्वारा वन गुज्जर समुदाय की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व उनकी धर्मपत्नी द्वारा पौधारोपण किया गया। जिला जज उधमसिंहनगर सिकन्द कुमार त्यागी द्वारा, जिला जज नैनीताल हरीश कुमार गोयल, सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी द्वारा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंहनगर के सचिव योगेन्द्र कुमार सागर व मुख्य विधिक सहायता प्रतिरक्षा अधिवक्ता मो. मिराज सहित अन्य विभागों के कई अधिकारीगण एंव न्यायाधीशगण द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
सेला पर्व के कार्यक्रम के अवसर पर जनपद नैनीताल एवं जनपद उधमसिंहनगर के न्यायिक अधि कारीगण सहित कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में थारू जनजाति तथा कस्तूरबा गांधी विघालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, वन गुज्जर समुदाय के प्रतिनिधि गामा, मो. कासिम, शमशाद, मीर हमजा उपस्तिथ थे।