न्यूज़ प्रिंट,दिल्ली। हादसा होने से बच गया, जब दिल्ली से नैनीताल घूमने निकले कार सवार की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और आनन फानन में राहगीरों ने कार में बैठे परिवार को बाहर निकाला। जिसके बाद मामूली चोटिल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटक पुनः प्राइवेट गाड़ी बुक कर नैनीताल के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार दिल्ली रोहिणी निवासी पंकज वर्मा अपनी लग्जरी कार संख्या डीएल 8 सी बी 8342 से परिवार सहित नैनीताल घूमने निकले थे। कार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और माता-पिता सवार थे। बताया जा रहा है कि कार जैसे ही मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे नैनीताल हाईवे स्थित दिनेशपुर मोड़ पर पहुंची। वैसे ही अचानक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद हाईवे पर ही पलट गई। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुलकर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए। वहीं सूचना मिलने सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार भी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मामूली रूप से चोटिल पर्यटकों का उपचार किया। वहीं प्राइवेट कार बुक कर दिल्ली का परिवार पुनःनैनीताल के लिए रवाना हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते कार का एयरबैग खुल गया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था।