किरतपुर के ग्रामीणों में पनप रहा भारी आक्रोश
न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में लगा मुख्य द्वार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्मारक के गेट पर कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। स्वतंत्रता ग्राम सेनानियों के नाम पर लगा स्मृति गेट पर संडे की बाजार लगाने वाले व्यापारी साथी पास पड़ोस के ग्रामवासी भी द्वारा के आगे कचरा फेंक देते हैं जिससे आने जाने वाले को भी भारी बदबू का सामना करना पड़ता है वहां पर नहीं तो कोई डस्टबिन की व्यवस्था की गई है और ना ही कूड़ा उठाने की व्यवस्था है इसी क्रम में ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है। इस दौरान ग्रामवासियों ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा से मुलाकात की। तथा उन्हें बताया कि बाजार लगाने वाले व्यापारी अपना दुकान का कूड़ा कचरा भी सेनानी के गेट के बाहर फेंक देते हैं जिससे कि सेनानियों का अपमान हो रहा है।
सेनानियों का अपमान किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और उनको सेनानियों स्मृति स्मारक के द्वार के बारें में बताया की मुख्य द्वार पर आस-पास के लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। उन्होंने ग्रामवासियों का आश्वसन दिया कि प्रशासन से वार्ता कर कूड़ा के ढ़ेर का निस्तारण करा दिया जायेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कूड़ा डस्टबिन वह कूड़ा उठाने वाले वाहनों की व्यवस्था की जाए काफी ग्रामीणों में आक्रोश पनपथा जा रहा है जल्द से जल्द जल्द कूड़ा हटाए जाने की मांग की है और उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार व्यापारियों को भी चेताया है कि अगर यहां कूड़ा डालना बंद नहीं हुआ तो साप्ताहिक बाजार का भी विरोध किया जाएगा।