21.6 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

नगर निगम पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या का भव्य स्वागत…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या सोमवार को पहली बार नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने ं गुलदस्ता भेंट कर उनका गरमजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने कहा अजय मौर्या का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना केवल एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के विश्वास की जीत है।

अजय मौर्या एक ऐसे नेता हैं जो जमीन से जुड़े हुए हैं, कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच गहरी पकड़ रखते हैं। उनके नेतृत्व में जिले में विकास की गति को नया आयाम मिलेगा। महापौर ने कहा कि यह जिला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गृह जनपद है और यहां के विकास के प्रति उनका विशेष अनुराग है। अब जब अजय मौर्या जैसे ऊर्जावान और निष्ठावान नेता को जिला पंचायत की कमान मिली है, तो यह तय है कि जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या ने नगर निगम के सम्मान और सहयोग के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा मुझे जो जि़म्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना से निभाऊंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, विशेष रूप से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी वह संगठन है जो एक सामान्य कार्यकर्ता को भी सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर देती है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, वरिष्ठ नेता सुरेश कोली, के के त्रिपाठी, परवेज कुरैशी, अंकित सिंह, मुकेश पाल, जितेन्द्र संधू, समीर गौड़, रोशन अरोरा, विजय तोमर, सतीश भट्ट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर