रुद्रपुर। शहर के समाजसेवी सतपाल सिंह ठुकराल की छोटी पुत्री गुरप्रीत कौर ठुकराल ने रेनबो विद्यालय में उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। जिसको लेकर रेनबो पब्लिक स्कूल ने सतपाल ठुकराल को सम्मानित किया जिस पर ठुकराल ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों का आभार जताया।
समाजसेवी ठुकराल की पुत्री ने रेनबो पब्लिक स्कूल में प्लस टू में 97 अंक प्राप्त किए थे और सीयूईटी का पेपर भी सफलतापूर्वक पास किया था। जिसके बाद उनका दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन हो गया ।उनकी पुत्री के दिल्ली में होने के कारण रेनबो पब्लिक स्कूल ने सतपाल ठुकराल को प्रमाण पत्र, 5100 का चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ठुकराल ने कहा कि उनके तीनों बच्चों ने रेनबो स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर ऊंचाइयां हासिल की हैं जो जो दर्शाता है कि विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए कितनी मेहनत से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों का भी आभार जताया।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक संजीव मलिक ने कहा कि रेनबो पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाना है और सतत इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
