जिला प्रशासन के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी
न्यूज प्रिन्ट, हल्द्वानी। अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए युवा नेता हेमन्त साहू व पार्षद एडवोकेट धर्मवीर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कोर्ट में जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए जमकर हल्ला कटा।
एसडीएम के माध्यम ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया। पार्षद एडवोकेट धर्मवीर ने कहां प्रभावित क्षेत्र जवाहर नगर राजपुरा वार्ड 13, 14 और 15 में गरीबों दलितों पक्के भवनों को किसी भी कीमत तोडऩे नहीं दिया जायेगा।

वन विभाग व प्रशासन की कार्यवाही की वजह से गरीबों में भय व्याप्त है युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा प्रशासन का उत्पीडऩ किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा नदी से लगभग 100 फीट की दूरी पर बसे इन परिवारों को 20-25 वर्षों से राज्य सरकार व नगर निगम की ओर से सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़कों का लाभ मिल रहा है। लोगों के पास 15-20 साल पुराने बिल मौजूद हैं, जिससे यह साफ होता है कि इन बस्तियों को प्रशासनिक मान्यता मिली हुई है। साहू ने कहा एक भी ईट नहीं टूटने देगे चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े। प्रभावितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई लगाकर घर बनाए हैं, जहां पर मंदिर भी निर्मित है, और अब बिना किसी नोटिस के प्रशासन द्वारा भवन खाली कराने की कार्रवाई न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि अमानवीय भी है।
एडवोकेट पार्षद धर्मवीर, युवा नेता हेमन्त साहू, पार्षद सलमान, राकेश लाला, बंटी कुमार , लखन कुमार, सतपाल बाल्मीकि, विजय हाबुड़ा, अतर सिंह, अभिषेक हाबुड़ा, अरमान खान, नासिर कुरैशी, करून निशा, यामीन कुरैशी, तस्लीम कुरैशी, मोहन सिंह, गंगा देवी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।