न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर फलदार पौधे लगाये। बच्चों ने पौधे लगाने के लाभ गिनाते हुये लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की। इस दौरान बच्चों ने लगाये पौधों की रक्षा का प्रण भी लिया। मंगलवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य आरती कालड़ा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते इस साल तापमान काफी बढ़ा है, जिससे लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ा। कहा कि गर्मी से बचने के लिये हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये। कहा कि उत्तराखंड के इस लोकप्रिय पर्व हरेला पर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिये। स्कूली बच्चों ने स्कूल के प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाकर लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को पौधे लगाने के लाभ भी गिनाये। वहां पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।