न्यूज़ प्रिंट, कांवड़ मेले की शुरुआत होने से पहले ही नशा तस्कर सक्रिय हो गए और लगातार धर्मनगरी में गांजे की तस्करी शुरू कर दी गई। कांवड़ मेले में भीड़ के बीच पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी गांजे की तस्करी कर रही हैं। गांजा तस्करी की तस्दीक खुद पुलिस के आंकड़े कर रहे हैं। 10 दिन के अंदर पुलिस ने एक महिला सहित 10 तस्करों को गिरफ्तार कर सवा कुंतल से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है। ये वो तस्कर हैं जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन इससे हटकर भी तमाम नशा तस्कर भीड़ के बीच सक्रिय होकर धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
धर्मनगरी में हर साल कांवड़ मेले में करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ पहुंचती है। ऐसे में तमाम लोग गांजे का नशा करते हैं। इसलिए मेले की भीड़ के बीच नशा तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। घूम-घूमकर भीड़ के बीच गांजा बेचने का काम करते हैं। यूपी के बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ सहित कई जिलों से नशा तस्कर धर्मनगरी का रुख करते हैं। इस साल भी गांजा तस्करी तेजी से चल रही है, लेकिन पुलिस तस्करों के मंसूबों को नाकाम भी कर रही है।
पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक सिडकुल, ज्वालापुर और शहर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित 10 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब सवा कुंतल गांजा जब्त किया है। इसके अलावा भी पुलिस ने छोटी मात्रा में भी गांजा बरामद करते हुए तस्करों को दबोचकर जेल भेजा है। तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में खुद कबूला है कि वह कांवड़ मेले में गांजा बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए आए थे।
इन क्षेत्रों में पकड़ा गया इतना गांजा
– नगर कोतवाली क्षेत्र में 54 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
– ज्वालापुर पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
– सिडकुल पुलिस ने एक महिला सहित तीन तस्करों को 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा।
– सिडकुल थाना क्षेत्र में 21 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लगातार टीमें चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर नशीले पदार्थ जब्त कर रही है।