25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

घर में आ गये हैं कॉकरोच तो उन्हें भगाने के लिये अपनायें ये सबसे कारगर उपाय

अवश्य पढ़ें

कॉकरोच अगर एक बार घर में घुस जाएं तो इनसे जल्दी छुटकारा नहीं पाया जा सकता। ऐसे में समय के साथ कॉकरेज और इनके बच्चे बढऩे लगते हैं और फिर खिड़कियों और दरवाजों में चिपककर बढ़ जाते हैं। इसके अलावा ये एक जगह से दूसरे जगह तेजी से फैलने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आप इन उपायों को आजमा सकते हैं जो कि कॉकरोच मारने और इन्हें भगाने में तेजी से मददगार है। तो आइए जानते हैं कॉकरोच भगाने के उपाय।

कपूर का इस्तेमाल करें- कपूर को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इन्हें खिड़कियों और दरवाजों के बीच डालें। कपूर एंटीबैक्टीरियल होता है और इस वजह से कॉकरोज तेजी से भाग जाते हैं। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि कपूर के पानी को उबाल लें और फिर इसे स्प्रे बॉटल में डालकर स्प्रे करें।

लाल मिर्च पानी स्प्रे करें- लाल मिर्च का पाउडर पानी में मिला लें और इसे स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें और खिड़की और दरवाजों के बीच छिड़क लें। लाल मिर्च पाउडर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और कॉकरोज इससे तेजी से मर सकते हैं। तो आप इस उपाय को आजमा सकते हैं।

बोरिक एसिड का इस्तेमाल करें- बोरिक एसिड से कॉकरोच एकदम खत्म हो जाते हैं। इसके लिए आपको मार्केट से बोरिक एसिड पाउडर ले आएं। इस पाउडर को आटा मिलाकर गोलियां बना लें। अब जहां-जहां कॉकरोच आते हैं वहां गोलियां डाल दें। कॉकरोज यहां से जड़ से खत्म हो जाएंगे।

लहसुन और सिरका का इस्तेमाल करें- लहसुन को पीस लें और सिरका इसमें मिला लें। इसके बाद इसे अपने बॉटल में डाल लें और स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें। ये खिड़कियों और दरवाजों के बीच कॉकरोच को छिड़काव करें। इससे कॉकरोच मर जाते हैं। तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं और कॉकरोच को मार सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर