26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

हल्द्वानी: गौलापार में मासूम अमित की बर्बर हत्या से आक्रोशित परिजनों ने चौकी घेरकर इंसाफ की लगाई गुहार

अवश्य पढ़ें

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- दोषी नहीं बचेंगे

हल्द्वानी। शहर के गौलापार इलाके में बर्बरता ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सिर्फ 10 साल के मासूम अमित मौर्या की निर्मम हत्या के बाद फूटे आक्रोश में परिजनों ने बुधवार को काठगोदाम चौकी पर घेराव कर घटना का त्वरित खुलासा और न्याय की मांग की।
अमित मौर्या सोमवार को अपने गौलापार स्थित घर से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदने निकला था। वह वापस घर कभी नहीं लौटा। लापता होने के अगले दिन मंगलवार को पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
खोज के दौरान एक आम के बगीचे में जो दृश्य सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था। तीन फीट गहरे एक गड्ढे में अमित का शव दफन मिला। शव की हालत देखकर जांच टीम भी सकपका गई। शव का सिर और एक हाथ की कलाई कटी हुई थी। उसका धड़ एक कट्टे में बंद था और ऊपर से मिट्टी से ढका हुआ था। गड्ढे के पास ही खून से सने हुए कपड़े भी बरामद हुए।
इस भयावह घटना ने पूरे गौलापार इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मासूम बच्चे की इतनी नृशंस हत्या ने लोगों को हिला दिया है। हर तरफ डर, स्तब्धता और गुस्से का माहौल है।
घटना के बाद डरे हुए स्थानीय निवासियों ने अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं निकलने देना शुरू कर दिया है। अभिभावकों में गहरी चिंता और असुरक्षा की भावना है। परिजनों का आक्रोश – अमित के परिजनों का दर्द और गुस्सा स्पष्ट था। उन्होंने न्याय की मांग को लेकर काठगोदाम चौकी का घेराव किया।
उनका एक ही सवाल था ‘हमारे मासूम अमित की इस बर्बर हत्या का इंसाफ कब मिलेगा? जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाओ।Ó पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ी निगरानी बनाए रखी है और फॉरेंसिक जांच तेजी से चल रही है। बरामद सबूतों (शव, कपड़े, कट्टा) की विस्तृत जांच की जा रही है। हत्याकांड के पीछे के मकसद और संदिग्धों की तलाश के लिए जांच तेज की गई है।
स्थानीय लोगों से भी पूछताछ चल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत करने और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि इस भयानक अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मासूम अमित की नृशंस हत्या ने हल्द्वानी के इस शांत इलाके में एक गहरा सवाल खड़ा कर दिया है।
आखिर कौन थे वे राक्षस जिन्होंने एक नन्हे बच्चे की जान लेने और उसके शव के साथ इतनी बर्बरता करने में कोई हिचक नहीं दिखाई? पूरा गौलापार और हल्द्वानी शहर पुलिस की कार्रवाई और न्यायिक प्रक्रिया की तेज गति की प्रतीक्षा कर रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर