29.4 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

ऋण दिलाने के नाम पर भूतबंगला निवासी लोगों का लाखों रुपया समेट कर ठग फरार…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। शहर में ऋण दिलाने के नाम पर रामपुर का युवक भूतबंगला निवासी दर्जनों लोगों का लाखों रुपया समेट कर फरार हो गया। पीड़ितों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस से फरार युवक का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। भूतबंगला के दर्जनों लोग एकत्रित होकर रम्पुरा चौकी पहुंचे और पुलिस उन्होंने शिकायती पत्र सौंपा । उन्होंने बताया कि बस्ती में मिलक खानम रामपुर निवासी युवक किराए में रहता था। इस दौरान उसने लोगों को पांच लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। साथ ही लोन स्वीकृत कराने के नाम पर भूतबंगला के 40 से 50 लोगों से 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक ले लिए। आसपास के इलाकों में भी कई लोगों को झांसा देकर रुपये ठग लिए। तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब लोगों का लोन स्वीकृत नहीं हुआ तो उसे फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद है । पुलिस ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि फरार युवक का सुराग लगाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर