32.8 C
Rudrapur
Sunday, July 20, 2025

सोहगी बरवा अभयारण्य में मादा तेंदुआ मृत मिली, मौत के कारणों की जांच जारी, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

महराजगंज। जिले के सोहगी बरवा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के मधवलिया परिक्षेत्र अंतर्गत बसौली जंगल के पास एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पाई गई है। रविवार को ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्रभागीय वन अधिकारी निरंजन सुर्वे ने बताया कि तेंदुए की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मृत्यु की सटीक वजह सामने आ सके। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार तेंदुए के शव का अंतिम निपटान किया जाएगा।

वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं तेंदुए की मौत शिकार, विषाक्तता या आपसी संघर्ष जैसी किसी संदिग्ध परिस्थिति में तो नहीं हुई। इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर