15.3 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

श्रावण माह में होने वाली कावड़ यात्रा के दृष्टिगत उधमसिंहनगर पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बॉर्डर गोष्ठी का आयोजन।

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। आज दिनाँक 24/07/2024 को श्रावण कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय समन्वीय गोष्ठी का आयोजन काशीपुर में कराया गया। गोष्ठी में कुमाऊं मंडल के डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत और मुरादाबाद मंडल के डीआईजी श्री मुनिराज जी, एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय व जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कावड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की। गोष्ठी के माध्यम से कांवड़ियों के आवागमन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था आदि के मध्य नजर काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में बैठक में उत्तराखंड कुमाऊं मंडल के तथा सरहदिय जनपदों के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कावड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।

Add:

डीआईजी कुमाऊँ रेंज महोदय द्वारा बताया गया कि उधम सिंह नगर जिला कांवड़ यात्रा के लिहाज से काफी संवेदनशील रहा है। इसलिए कावड़ यात्रा को पूरी तरह से गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अधिकारियों के साथ आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों ही राज्यों के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान भी किया गया तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से कावड़ यात्रा पर सकुशल संपन्न कराने का फैसला लिया गया। वही दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर योजनाओं का आपस में आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों ही राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे से की जाने वाली अपेक्षाओं का आदान प्रदान किया।*गोष्ठी में मौजूद* जिलाधिकारी रामपुर श्री जोगेंद्र सिंह ,एसपी रामपुर श्री विद्यासागर मिश्रा , एसपी बिजनौर श्री अभिषेक कुमार , एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार , एसपी क्राइम /ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोड़के , एसपी सिटी रुद्रपुर श्री मनोज कत्याल , एसपी काशीपुर श्री अभय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर सुश्री निहारिका तोमर , सीओ बिलासपुर श्री रवि खोखर , सीओ काशीपुर अनुषा बडोला, सीओ बाजपुर श्री अन्नराम आर्या, सीओ संचार श्री रेवाधर मठपाल , सीएफओ श्री ईशान कटारिया, व अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर