18.3 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

रुद्रपुर में चोरी की घटनाओं का खुलासा, चार पकड़े गए चोर…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। चोरी की घटनाओं का खुलासा कर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के माल को भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार विगत 21 जून की मध्य रात्रि को विजय लक्ष्मी इन्कलेव गंगापुर रोड निवासी अमित जबड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर उनके घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण व 50 हजार की नगदी के चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष, संदीप कुमार पुत्र नन्दकिशोर निवासी महर्षि रोड, कृष्णा फार्म हाउस देवलचौड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष, उज्ज्वल सिंह परगई पुत्र नन्दन सिंह परगई निवासी जीतपुर नेगी, हल्द्वानी नैनीताल व मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद इजराइल नि0 वार्ड न0 6 कालाढुंगी नैनीताल उम्र 38 वर्ष शामिल है। पूछताछ में सुभाष, संदीप और उज्ज्वल ने बताया कि उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया था। साथ ही उसी रात को उन्होंने मंडी के सामने एक घर से मंगलसूत्र व अन्य आभूषण चोरी किये थे। बताया कि वह चोरी के माल को मोहम्मद अजीम को बेचते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक पीली धातु की चैन, एक पीली धातु की गिन्नी, एक स्मार्ट वॉच रंग काला, 01 ब्यूटेन वैल्डिंग कैन, 01 बर्नर, 01 प्लास्टिक का गैस लाइटर, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस व 2100 रुपये बरामद किये। तीनों लालकुआं, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं और उनका आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनको न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर