न्यूज प्रिन्ट काशीपुर ।आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यंका दिवस के अवसर पर चामुंडा विहार काशीपुर स्थित अनमोल फाउंडेशन दिव्यांग बाल गृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस से अवसर पर अतिथि के तौर पर श्रीमान त्रिलोक सिंह चीमा जी विधायक काशीपुर ,श्रीमान योगेंद्र कुमार सागर जी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर,श्री सौरभ जी जिला द्धद्ब प्रचारक काशीपुर आरएसएस अनमोल फाउंडेशन बल ग्रह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमान मीनाक्षी चौहान उपस्थित रहे। अतिथिगण द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए
माननीय विधायक जी ने अनमोल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की । श्री योगेंद्र सागर जी सचिव जिला विधिक प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा माननीय नालसा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही नालसा स्कीम 2025 ,दिव्यांगो के अधिकारो के लिए बने क्रक्कङ्खष्ठ कानून 2016 और निशुल्क दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया।श्री देवेंद्र साहू जी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी प्रज्ञा अस्पताल काशीपुर से आए डॉक्टर ईश्वर चंद्र अग्रवाल जी और डॉक्टर नम्रता अग्रवाल जी द्वारा दिव्यांग बच्चों में उनके माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
अनमोल फाउंडेशन के मुख्य दृष्टि श्री राम सिंह जी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस मौके पर अनमोल फाउंडेशन बाल गृह की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौहान द्वारा बताया गया कि यह बाल गृह 11 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए है।
अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित विशेष शिक्षा में दो वर्ष डिप्लोमा के उत्तीर्ण मेधावी छात्र (भारती शर्मा, काव्य चौहान, आशुतोष गोसाई) को श्री योगेंद्र सागर जी एवं श्री नरेंद्र साहू जी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।


