16.4 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मौत…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट इंटरनेशनल। ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई। हादसा अजरबैजान के घने जंगलों में हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गर्वनर और अन्य अधिकारी और अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किस हेलीकॉप्टर में ये लोग सवार थे? किस कंपनी का हेलीकॉप्टर था? आइये जानते हैं सबकुछ।

बेल 212 हेलीकॉप्टर में सवार थे सभी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम रईसी अमेरिका मेड बेल 212 हेलीकॉप्टर में सवार थे। इस हेलीकॉप्टर को बेल टेक्सट्रॉन इंक ने बनाया था। बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर टेक्सास के फोर्ट वर्थ में है। 15 सीटों वाले इस विमान में 9 लोग सवार थे। इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सेना और व्यावसायिक के अलावा सिविलियन इस्तेमाल के लिए भी किया जाता है।

बेल 212 हेलीकॉप्टर की खासियत

यह मीडियम आकार का दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है।

पायलट के अलावा इसमें कुल 14 लोगों के बैठने की जगह होती है।

यह हेलीकॉप्टर 1960 में पहले सामने आया था।

पहले भी यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ

इस हेलीकॉप्टर से पहला हादसा 1997 में हुआ। उस समय यह लुइसियाना के तट पर क्रैश हो गया था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी।

2009 में दूसरी बार यह कनाडा में क्रैश हुआ तब इस हादसे में 17 से 18 लोगों की मौत हुई थी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर