13.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Jaspur : अमृतपुर पट्टी में जमीन की नापतोल को लेकर विवाद, प्रशासनिक टीम लौटी वापस, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, जसपुर। कोतवाली अमृतपुर पट्टी में एक निजी जमीन की पैमाइश पर पहुँची राजस्व विभाग की टीम को विरोध के चलते वापस आना पड़ा है। कमल चौहान ने एस डी एम कोर्ट में हदबंदी के लिए वादा किया था जिसके बाद आज राजस्व विभाग की टीम मौके पर हदबंदी के लिए पहुँची थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगो ने इसका विरोध किया कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
दूसरे पक्ष के विरोध के बाद राजस्व विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा वंही तहसीलदार जसपुर शुभांगीनि सिंह ने बताया कि आज अमृतपुर पट्टी में टीम गई हुई थी पैमाइश के लिए जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध किया गया और जो भी आपत्तियां है उनका निस्तारण किया जाएगा और जो भी हदबंदी का कार्य है उसे दोबारा किया जाएगा।

वंही कमल चौहान का आरोप है कि आज तहसील प्रशासशन की टीम ने हदबंदी करनी चाही लेकिन दूसरे पक्ष के भारी विरोध के कारण हदबंदी नही हो पाई पुलिस प्रसाशन भी मौके पर मौजूद था उन्होंने कहा कि पुन: उपजीलाधिकारी के सामने अपना पक्ष रखा जाएगा और पुन: हदबंदी कराने के प्रयास किये जायेंगे।

कमल चौहान का आरोप है खसरा संख्या 244 ख जिसका रकबा लगभग 3.98 बीघा बैठता है जो कि हमारी रजिस्टर्ड भूमि है वह पूरी जमीन कृष्णा एवेन्यू कालोनी काट रहे लोगों ने अवैध कब्जा किए हुए है जिसका एस डीएम कोर्ट में हदबंदी का वाद चल रहा है उसी के अनुपालन में आज प्रसाशन की टीम नापतोल के लिए पहुँची थी।

वहीं दूसरे पक्ष तरुण गहलोत का कहना है कि संपूर्ण जमीन हमारी है और हमारी दादिलाई जमीन है। कमल चौहान ने सवाल उठाया है कि जब सारी भूमि तरुण गहलोत की दादिलाई है तो भूमि की नापतोल का विरोध क्यों किया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर