18.3 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Jaspur: बीमा की धनराशि हड़पने के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, कहा- बहन के पैर में लगवाया जहर का इंजेक्शन… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,जसपुर। में बीमा पाॅलिसी की धनराशि हड़पने के लिए विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। भाई ने बहन के पति, ससुर व प्रेमिका सहित अज्ञात अधिवक्ता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। ग्राम कुकरझुंडी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 13 वर्ष पहले उसकी छोटी बहन सलोनी की जसपुर के बढि़योवाला निवासी शुभम चौधरी संग शादी हुई थी। आरोप है कि शुभम का गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ऐसे में वह अक्सर सलोनी के साथ मारपीट करता था। पंचायत के समझाने पर भी वह नहीं माना। उसने तलाक देने, घर से निकालने और जान से मारने की खुलेआम धमकी दी थी। आरोप है कि तलाक और घर न छोड़ने से आक्रोशित शुभम ने प्रेमिका और अज्ञात अधिवक्ता के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या करने और कई कंपनियों से लाखों रुपयों का बीमा करवाकर राशि हड़पने का षड्यंत्र रचा।

add:

उसने खुद को नॉमिनी बनाकर 25-25 लाख रुपये की कई पॉलिसी करवाईं। योजना के तहत सभी आरोपियों ने एक राय होकर 10 अगस्त 2024 की रात में गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर को बुलाकर बहन के बाएं पैर में जहर का इंजेक्शन लगवाया। हालत बिगड़ने पर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और फोन पर सूचना दी कि सलोनी को सांप ने काट लिया है। जब वे वहां पहुंचे तो चिकित्सकों ने बताया कि विवाहिता की मौत पांच से छह घंटे पूर्व ही हो चुकी है। उसे सांप ने नहीं काटा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि विरोधाभास की स्थिति में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए चिकित्सक पैनल के पास राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा था। पति शुभम चौधरी, ससुर विजयपाल सिंह, गांव निवासी प्रेमिका एवं अज्ञात वकील के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जांच कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर