न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। एएनटीएफ व आईटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो चरस समेत मोबाइल व एक हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में एएनटीएफ व आईटीआई थाना पुलिस ने दिल्ली मोड़ यूके ढाबे के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार बाजपुर निवासी लाला राम पुत्र भीम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो अवैध चरस, एक मोबाइल फोन तथा एक हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त चरस रूद्रपुर निवासी अतर सिंह नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।
पुलिस टीम में पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, हेड कं. भुवन पाण्डेय, कां. दिनेश चंद्र, विनोद खत्री, हरीश गोस्वामी, महिला कां. कंचन चैधरी व आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रोतेला, एसआई प्रकाश बिष्ट तथा कां. रमेश सिंह रहे।