20.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

KASHIPUR, आगमन व्लर्ड स्कूल में स्पोट्र्स डे बड़े उत्साह के साथ संपन्न समाजसेवी सुशील गाबा नें किया पुरुस्कार वितरण

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट लालपुर । लालपुर के तेजी से बढ़ रहे आगमन व्लर्ड स्कूल में आज वार्षिक स्पोट्र्स डे का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़ी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। पूरे मैदान में बच्चों की ऊर्जा, खेल भावना और तालियों की गूंज ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुशील गाबा नें विजेता बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

स्पोट्र्स डे का उद्देश्य केवल बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ाना ही नहीं, बल्कि उनमें टीमवर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। खेल बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं। आज के समय में जब बच्चे मोबाइल और टीवी में अधिक समय बिताते हैं, ऐसे आयोजनों से उन्हें खुलकर खेलने और सक्रिय रहने का सुनहरा अवसर मिलता है। विद्यालय ने बताया कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और ऐसे कार्यक्रम उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों से परिचित कराते हैं।

कार्यक्रम के बतौर अतिथि पधारे सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील गाबा ने अपने संबोधन में कहा कि आगमन व्लर्ड स्कूल के बच्चों में अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना देख कर मैं अत्यंत खुश हूँ। खेल सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि जीवन में भी हमें मजबूत बनाते हैं। जीत और हार तो खेल का हिस्सा हैं, पर प्रयास कभी नहीं रुकना चाहिए। बच्चों को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी नियमित भाग लें, क्योंकि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।

स्कूल प्रबंधक राहुल गंभीर नें कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर सशक्त बनाना है। स्पोर्टस डे सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आगमन व्लर्ड स्कूल हमेशा बच्चों को ऐसा मंच देता रहेगा जहाँ वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार जताया, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

आखिर में समाजसेवी सुशील गाबा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए और बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस तरह आगमन व्लर्ड स्कूल का स्पोट्र्स डे उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ।

इस दौरान प्रबंधक राहुल गंभीर, सीए कपिल अरोरा, गौरव अनेजा, सुमित गाबा, रजनी गुम्बर, प्रिंसिपल सपना कक्कड़, राजिंदर कौर, सोनिका सिंह, रोबिन चराया, कंचन कालड़ा, स्र्पोटस कोच कुबेर सिंह, स्वाति तनेजा, अशनीत, स्नेहा छाबड़ा, दीपक बावेजा, गुरदेव सिंह, प्रिया जोशी, रोहित अरोरा, पंकज कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर