26.8 C
Rudrapur
Wednesday, July 30, 2025

Khatima: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया खटीमा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण

अवश्य पढ़ें

26.23 करोड़ की लागत से बना विद्यालय भवन, शिक्षा और विकास का नया अध्याय शुरू

खटीमा। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को खटीमा में 26.23 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत करते हुए अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरस्वती वंदना ने वातावरण को भावनात्मक और उल्लासपूर्ण बना दिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

“ज्ञान और विज्ञान के नए युग का सूत्रपात”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खटीमा में केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण होना न केवल एक बुनियादी ढांचे का विकास है, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए द्वार भी खोलने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताते हुए कहा कि यदि उनके छात्र जीवन में यह विद्यालय होता, तो उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता।

नई शिक्षा नीति और उत्तराखंड की पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘बालवाटिका’ कक्षाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव बच्चों को न केवल रोजगारोन्मुख बनाएंगे, बल्कि उनमें वैज्ञानिक सोच, शोध और नवाचार को भी प्रोत्साहित करेंगे।

खटीमा में हुए विकास कार्यों का किया उल्लेख
मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा को स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी और खेल जैसे हर क्षेत्र में विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने हाईटेक बस स्टैंड, आधुनिक आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100 बेड का अस्पताल, खेल स्टेडियम, बाईपास सड़कों, पुल और सैन्य स्मारक जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि खटीमा का चहुंमुखी विकास जारी रहेगा।

सुशासन और कड़े निर्णयों की झलक
मुख्यमंत्री ने राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कदमों को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।

जनभागीदारी का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि “खटीमा मेरा घर है, और आप सब मेरा परिवार हैं।” उन्होंने अपने जनसेवा के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि खटीमा की माटी से मिली ऊर्जा ही उन्हें राज्य के विकास के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प में साथ निभाने की अपील की।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर मेयर विकास शर्मा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, डीएफओ हिमांशु बागरी, विद्यालय प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर